Wednesday, 15 March 2017

NITI AAYOG(National Institution for Transforming India)














 नीति आयोग क्या है- नीति आयोग भारत सरकार द्वारा  गठित एक नया संस्थान है जिसे योजना आयोग के स्थान पर बनाया गया है । नीति आयोग की स्थापना 1 जनवरी 2015 को थिंक टैंक के रूप में सेवाएं प्रदान करने व निर्देशात्मक एवं नीतिगत गतिशीलता प्रदान करने के लिए की गई । नीति आयोग केन्द्र और राज्य स्तरो पर सरकार को नीति के प्रमुख कारको के संबंध में प्रासंगिक महत्वपूर्ण एवं तकनीकी परामर्श उपलब्ध कराएगा ।

आयोग की संरचना-
      नीति आयोग का गठन इस प्रकार होगा-
  1. भारत के प्रधानमंत्री इसके अघ्यक्ष होगे ।
  2. सभी राज्यों के मुख्यमंत्री तथा संघीय क्षेत्रों के उप-राज्यपाल ।
  3.  विशिष्ट मुद्वो  और ऐसी आकस्मिक मामले जिसका संबंध एक से अधिक राज्यो या क्षेत्र से हो, को देखने के लिए क्षेत्रीय परिषद गठित की जाएगी । भारत के प्रधानमंत्री के निर्देश पर क्षेत्रीय परिषदो की बैठके होगी और इनमें से संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री और केन्द्र शासित प्रदेशों के उप-राज्यपाल शामिल होगे । इस परिषद की अध्यक्षता नीति आयोग के उपाध्यक्ष करेगे । 
  4.  संबंधित कार्य क्षेत्र की जानकारी रखने वाले विशेषज्ञ और कार्यरत लोग,विशेष आमंतित्र के रूप में प्रधानमंत्री  द्वारा नामित किए जाऐगे । 
  5.  पूर्णकालिक संगठनात्मक ढांचे में-
   a. प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त एक उपाघ्यक्ष होगा ।
   b. सभी पूर्णकालिक सदस्य होगे ।
   c. अंशकालिक सदस्य अधिकतम 2, जो कि शीर्ष विश्वविघालयों शोध संस्थओं आदि से पदेन सदस्य चक्रीय आधार पर नियुक्त होगे । 
   d. पदेन सदस्य- अधिकतम 4 सदस्य जो कि मंत्रिपरिषद में से प्रधानमंत्री द्वारा नामित किए जाऍगे ।
   e. मुख्य कार्यकारी अधिकारी - भारत सरकार के सचिव स्तर के अधिकारी को निश्चित कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री  द्वारा नियुक्त किया जाएगा ।
   f. सचिवालय आवश्यकता के अनुसार ।

          नीति आयोग के कार्य या उद्देय -
  1.  राष्ट्रीय उद्देश्यो को दूष्टिगत रखते हुए राज्यों की सक्रिय भागीदारी के साथ राष्ट्रीय विकास प्राथमिकताओं , क्षेत्रों और रणनीतियों का एक साझा दूष्टिकोण विकसित करेगा । नीति आयोग का विजन बल प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को राष्ट्रीय एजेडा का प्रारूप उपलब्ध कराना है ।
  2. केन्द्र,राज्यों का सच्चा मित्र-केन्द्र राज्यों को उनकी अपनी चुनौतियों का सामना करने में सहायता प्रदान करेगा,जो अनेक माध्यमों से संभव होगा,जैसे मंत्रालयों के साथ समन्वय करके, केन्द्र में उनके विचारो को स्थापित करके,तथा परामर्श सहयोग तथा क्षमता निर्माण के द्वारा ।
  3. विकेन्दित नियोजन- ग्राम स्तर पर विश्वसनीय योजना तैयार करने के लिए तंत्र विकसित करेगा और इसे सतह-उर्ध्व मॉडल या नीचे से उपर की ओर के रूप में विकसित करेगा ।
  4. आयोग यह सुनिश्चित करेगा कि जो क्षेत्र विशेष रूप से सौपे गए है उनकी आर्थिक कार्य नीति और नीति में राष्ट्रीय सुरक्षा के हितों को शामिल किया गया है ।
  5. हमारे समाज में उन वर्गो पर विशेष रूप से ध्यान देगा जिन तक आर्थिक प्रगति उचित प्रकार से नही पहुॅच सही है या लाभाविन्त नही हो पाये है ।
  6. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञो के एक सहयोगी समुदाय के माध्यम , सहयोगात्मक समुदाय के जरिए ज्ञान, नवाचार उघमशीतला सहायक प्रणाली बनाएगा ।
  7. नीति आयोग विकास के एजेडें के कार्यान्वयन में तेजी लाने के क्रम में अंतर-क्षेत्रीय और अंतर-विभागीय मुद्दो के समाधान के लिए मंच प्रदान करेगा ।
  8. कार्यक्रमों और नीतियो के क्रियान्वयन के लिए प्रौघोगिकी उन्नयन और क्षमता निर्माण पर जोर ।
  9. अत्याधुनिक कला संसाधन केन्द्र बनाना जो सुशासन तथा सतत् और न्यायसंगत विकास की सर्वश्रेष्ठ कार्यप्रणाली पर अनुसंधान करने के साथ-साथ हितधारको तक जानकारी पहुचाने में भी मदद करेगा ।
  10.  महत्वपूर्ण हितधारको तथा समान विचारधारा वाले राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय थिंक टैंक और साथ ही साथ शैक्षिक और नीति अनुसंधान संस्थानों के बीच भागीदारी को परामर्श एवं प्रोत्साहन देगा ।
  11. यह निकाय नीति एवं कार्यक्रम को डिजाइन करने में केन्द्र एवं राज्यों को आंतरिक परामर्शिता प्रदान करेगा जिनमें विकेन्द्रीकरण, लचीलापन तथा परिणामोन्मुखता पर विशेष बल देगा ।
  12. सरकार में क्षमता निर्माण तथा प्रौघोगिकी अद्यतन वैश्विक प्रवूतियो तथा प्रबंधकीय एवं तकनीकी जानकारी पर आधारित होगा ।
      











 

3 comments:

  1. लगे रहो भाई

    ReplyDelete
  2. Play Now & $150 Welcome Bonus at Sands Casino
    샌즈카지노 news › resorts-spades-casino › news › resorts-spades-casino Aug 4, 2021 — Aug 4, 다파벳 2021 Welcome to the latest slots and table games available on our new online casino. With a 400-Card Poker deck, our 1xbet korean casino is the only place for you to

    ReplyDelete